UP STF ने योगेश भदौड़ा गैंग के दो इनामी शातिर अपराधी को दबोचा, पिस्टल व कारतूस बरामद

यूपी एसटीएफ ने योगेश भदौड़ा गैंग के सदस्य व हत्या के जघन्य अभियोग में फरार चल रहे इनामी शातिर अपराधी सौरभ व एक अन्य को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2019, 3:36 PM IST

गाजियाबाद: यूपी एसटीएफ ने योगेश भदोडा गैंग के सदस्य व हत्या के जघन्य अभियोग में फरार चल रहे इनामी शातिर सौरभ पुत्र देवेन्द्र  व एक अन्य  बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: UP STF ने शातिर चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गये अपराधी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था। शातिर अपराधी सौरभ बाहपुर थाना बीबीनगर, बुलंदशहर का निवासी है। तो वहीं एक अन्य शातिर का नाम संदीप तेवतिया पुत्र मनवीर तेवतिया है जो प्रथमगढ़ थाना भोजपुर, गाजियाबाद का रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें: UPTET की परीक्षा में बड़े सॉल्वर गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़, 6 को दबोचा

गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल 32 बोर, 1 तमंचा 315 बोर, 5 कारतूस व 1 पल्सर बाइक बरामद की है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी बन्थला नहर के समीप लोनी थाना क्षेत्र, गाजियाबाद से हुई है। 

Published : 
  • 10 January 2019, 3:36 PM IST