Site icon Hindi Dynamite News

UP State Teachers Award: यूपी के 75 अध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित, शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित, देखिये पूरी सूची

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP State Teachers Award: यूपी के 75 अध्यापक राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित, शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित, देखिये पूरी सूची

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। इस बार राज्य के प्रत्येक जनपद से एक-एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में शिक्षक सम्मान पाने वाले अध्यापकों की पूरी सूची दी जा रही है।

 

शिक्षक दिवस के मौके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य अध्यापक पुरस्कार  के चयनित किये गये 75 अध्यापकों में से 10 शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर लोक भवन में सम्मानित करेंगे, जबकि अन्य 65 शिक्षकों को उनके जिलों में पुरस्कृत किया जाएगा। 

राज्य शिक्षक पुरस्कार-2021 के लिए गठित चयन समिति ने प्रत्येक जिले से एक-एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का चयन किया है। सरकार ने इस बार किसी भी जिले को राज्य अध्यापक पुरस्कार से वंचित नहीं रखा है।

बता दें कि यूपी सरकार ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों/अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में कार्यरत अध्यापक-अध्यापिकाओं के चयन के लिए वेब पोर्टल के माध्यम से 16 अप्रैल से 31 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये थे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रत्येक जनपद से एक श्रेष्ठ अध्यापक को पुरस्कार के लिये चुना गया है।

 

 

Exit mobile version