Site icon Hindi Dynamite News

प्रयागराज: यूपी सचिवालय के 582 सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन शुरू

यूपी लोक सेवा आयोग से राज्य के कई अभ्यर्थियों के लिये एक अच्छी खबर है। सरकार ने सचिवालय के 582 सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन शुरू कर दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रयागराज: यूपी सचिवालय के 582 सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन शुरू

प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग ने आरओ-एआरओ भर्ती 2017 के सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन आज 1 जून से शुरू कर दिया है। सरकार की इस पहल से सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति में एक बड़ी बाधा खत्म हो गयी है। अभ्यर्थी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।

जिन सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन शुरू किया गया है, वे सभी यूपी सचिवालय से संबंधित हैं। कुल 582 रिक्त पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन जायेगा।

शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों के सत्यापन का कार्यक्रम आयोग द्वारा 26 मई को जारी किया गया था। जानकारी के मुताबिक शैक्षिक व अन्य अभिलेखों के सत्यापन का कार्य 6 जून तक चलेगा। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
 

Exit mobile version