Site icon Hindi Dynamite News

UP Schools Calendar 2025: यूपी स्कूलों के लिये 2025 का कैलेंडर जारी, जानिये सभी छुट्टियों, स्कूली दिनों समेत Exams के बारे में

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने यूपी के सभी स्कूलों के लिये 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पूरी डिटेल
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Schools Calendar 2025: यूपी स्कूलों के लिये 2025 का कैलेंडर जारी, जानिये सभी छुट्टियों, स्कूली दिनों समेत Exams के बारे में

प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने सोमवार को यूपी के सभी स्कूलों के लिए 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। 2025 में सरकार ने एक और नई छुट्टी को भी कैलेंडर में जगह दी है। नये साल में यूपी के स्कूलों में छात्रों को कुल 119 दिन की छुट्टियां मिलेंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की ओर से जारी किये गये स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर यूपी राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों पर लागू होगा। कैलेंडर में 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश जोड़ा गया है। 

माध्यमिक स्कूलों में 2025 में सभी तरह के नियमित अवकाश, ग्रीष्मकालीन अवकाश समेत रविवार को मिलाकर कुल 119 छुटिट्यां होंगी। यानी साल के 365 दिनों में से 119 दिन छात्रों को स्कूल नहीं जाना पड़ेगा। इस तरह स्कूलों में कुल 234 दिन पढ़ाई होगी।

एक जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक के लिये जारी कैलेंडर के मुताबिक माध्यमिक स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। 

कैलेंडर के मुताबिक पहले की तरह विशेष परिस्थितियों में स्थानीय आवश्यकता के अनुसार प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के विवेकाधीन तीन दिन का अवकाश रहेगा।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 24 फरवरी से शुरू हो रहीं परीक्षाएं कुल 12 कार्य दिवस में होंगी।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version