Site icon Hindi Dynamite News

UP Rajya Sabha Poll Results: यूपी के राज्य सभा चुनाव के नतीजे घोषित, जानिये क्रॉस वोटिंग के बाद किसे कितनी सीटें मिलीं

उत्तर प्रदेश की 10 राज्य सभा सीटों पर मंगलवार को मतदान को लेकर दिन भर सियासी खींचतान देखी गई। राज्य में क्रॉस वोटिंग के खबरों के बीच जानिये किसे पार्टी के खाते में कितनी सीटें आईं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Rajya Sabha Poll Results: यूपी के राज्य सभा चुनाव के नतीजे घोषित, जानिये क्रॉस वोटिंग के बाद किसे कितनी सीटें मिलीं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 10 राज्य सभा सीटों पर मंगलवार को हुई वोटिंग के नतीजे सामने आ गये। मतदान को लेकर दिन भर सियासी खींचतान और क्रास वोटिंग का मामला गरमाया रहा। सपा के कुछ विधायकों ने भी पाला बदला और भाजपा के पक्ष में वोट किया। आपत्तियों के कारण दो बार मतगणना को भी रोकना पड़ा। आखिकार सभी मतों को वैध घोषित कर परिणामों का ऐलान किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यूपी में 10 राज्य सभा सीटों में से सत्ताधारी भाजपा के खाते में 8 सीटें आईं हैं, जबकि विपक्षी दल सपा को 2 सीटें मिली है।  

यूपी में राज्य सभा की 10 सीटों पर कुल 11 उम्मीदवार खड़े थे। भाजपा ने 8 और सपा ने 3 उम्मीदवार खड़े किये थे। पहले के चुनावी समीकरणों के अनुसार सपा के खाते में तीन सीटें आने की संभावना जतायी जा रही थी लेकिन आरएलडी के एनडीए में आने और कुछ विपक्षी विधायकों के पाला बदलने से भाजपा 8 सीटें जीतने में सफल रही। 

राज्य सभा चुनाव के लिये मतदान के बीच उत्तर प्रदेश में बड़ा सियासी खेल हुआ है। वोटिंग शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक (चीफ़ व्हिप) मनोज पांडे ने सबसे पहले इस्तीफा दिया। उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें है। 

सपा विधायक मनोड पांडेय के अलावा पाला बदलने वाले सपा के विधायकों में मुकेश वर्मा, महाराजी प्रजापति, पूजा पाल, राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह है। इन सभी विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की खबरें है। 

अखिलेश यादव ने बगावत करने वाले विधायकों पर हमला बोला और मामले को लेकर भाजपा सरकार को घेरा।

Exit mobile version