Site icon Hindi Dynamite News

UP Police: देवरिया में बेरहम दरोगा की पिटाई युवक की मौत

देवरिया जनपद में एक दरोगा की पिटाई से कथित तौर पर युवक की मौत का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police: देवरिया में बेरहम दरोगा की पिटाई युवक की मौत

देवरिया: जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के सतराव में एक दरोगा की पिटाई से कथित तौर पर युवक की मौत का गंभीर मामला सामने आया है। दरोगा की पिटाई से बुरी तरह घायल युवक की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला बरहज थाना क्षेत्र के सतराव का है।

बताया जाता है कि सतराव चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा ने एक मामूली विवाद के चलते सतराव गांव निवासी दद्दन यादव की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल युवक को उसके परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के पूर्व प्रधान के लड़के के साथ मृतक युवक घूमता था और दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा को यह बात नागवार लगती थी। इसी बात से खार खाये दरोगा ने इतनी बेरहमी से पिटाई की कि युवक की मौत हो गई।

इस संबंध में देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा का कहना है कि बरहज थाना क्षेत्र के सतराव में एक युवक की मेडिकल कॉलेज देवरिया में ईलाज के दौरान मौत हो गई है। परिजनों का आरोप की एक दरोगा की पिटाई से मृतक ददन यादव (30) की मौत हो गई है।

एसपी ने कहा कि परिजनों से तहरीर बनवाई जा रही है। जैसे ही तहरीर मिलती है उसके अनुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। मामले में अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version