Site icon Hindi Dynamite News

सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली में हिंसा के बाद यूपी पुलिस हाई एलर्ट पर

दिल्ली-यूपी सीमा से सटे जिलों गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, मुजफ्फरपुर में लखनऊ से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है। साथ ही इन जिलों में विशेष चौकसी बरतने के आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किये गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली में हिंसा के बाद यूपी पुलिस हाई एलर्ट पर

लखनऊः  देश की राजधानी दिल्ली में सीएए और एनआरसी को लेकर हुई हिंसा को लेकर यूपी के दिल्ली से सटे जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः सपा नेता ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ये लोकतंत्र की हत्या है … 

इस बात की जानकारी देते हुए आज आईजी एलओ विजय भूषण ने बताया की लखनऊ से कुछ सीनियर पुलिस अफसरों और पीएसी बलों की बटालियन को भी वहां भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के शाहीनबाग की स्थिति को देखते हुए घंटाघर पर भारी मात्रा में पुलिस मुस्तैद

गाजियाबाद के लोनी इलाके से छिटपुट हिंसा की खबर आई है, मगर अब स्थिति नियंत्रण में है। फिलहाल प्रदेश भर में शांतिपूर्ण माहौल है।

Exit mobile version