Site icon Hindi Dynamite News

UP Police: आईपीएस समेत यूपी के 19 पुलिस कर्मियों पर चलेगा मुकदमा, जानिये पूरा मामला

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद की अदालत ने सोमवार को एसीपी-टू ग्रेटर नोएडा अमित प्रताप, चंदौली के स्वाट टीम प्रभारी राजीव कुमार सिंह समेत 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा नंदगंज थानाध्यक्ष को दर्ज करने का आदेश दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police: आईपीएस समेत यूपी के 19 पुलिस कर्मियों पर चलेगा मुकदमा, जानिये पूरा मामला

गाजीपुर: (Ghazipur) मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद की अदालत (Court) ने सोमवार को एसीपी-टू ग्रेटर नोएडा अमित प्रताप (SP Amit Pratap), चंदौली (Chandauli) के स्वाट टीम (Swat Team) प्रभारी राजीव कुमार सिंह समेत 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case) करने का आदेश नंदगंज थानाध्यक्ष को दर्ज करने का आदेश दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अदालत ने बर्खास्त (सेवाच्युत) मुख्य आरक्षी अनिल कुमार सिंह (Anil Kumar Singh) के 156 (3) के प्रार्थना- पत्र को स्वीकार करते हुए ये आदेश दिया है।

अवैध वसूली का लगाया था आरोप

दरअसल, 2021 में चंदौली में तैनात सिपाही अनिल कुमार सिंह ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्रा एवं एसपी चंदौली अमित प्रताप पर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट प्रसारित की थी। इस आरोप को डीआइजी विजिलेंस की जांच में सही पाया गया था। इस बात से नाराज होकर एसपी चंदौली अमित प्रताप ने 28 फरवरी 2021 को अनिल कुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया था। 

इसके बाद योजनाबद्ध तरीके 8 जुलाई 2021 को अपराध का अभियोग लगाने के भय में डालने के लिए गलत तरीके से झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश की थी। कोतवाली चंदौली इंस्पेक्टर के हमराही ने इसका पर्दाफाश कर दिया था। जिसके चलते भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले मंजूनाथ षड्मुगम, अमित जेठवा, सत्येंद्र कुमार दुबे, सतीश शेट्टी, शशिधर की हत्याएं कर दी गईं। 

हत्या करने का लगाया आरोप

अनिल कुमार सिंह का आरोप है कि 5 सितंबर, 2021 को वे जब अपनी ससुराल गाजीपुर के नंदगंज स्थित बड़हरा गांव आए थे। इस दौरान आवेदक की हत्या करने की कोशिश की गई, लेकिन समय रहते उनकी पुत्री ने 112 नंबर डायल पुलिस को दी और इस तरह से आवेदक की जान बच सकी। अनिल कुमार सिंह ने इस मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने कोर्ट की शरण ली।

इन लोगों के खिलाफ कोर्ट ने दिया आदेश

ऐसे में अब अदालत ने 156 (3) के तहत नंदगंज पुलिस को अमित प्रताप, राजीव कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी अजीत प्रताप सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव, चकरगट्टा में तैनात आरक्षी आनंद कुमार गोंड़, राणा प्रताप सिंह, भुल्लन यादव, चंदौली पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी अमित सिंह, चंदौली सर्विलांस सेल के देवेंद्र कुमार सरोज, प्रेमप्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्रा, कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक धानापुर सत्येंद्र विक्रम सिंह, बबुरी थाने पर तैनात रोहित कुमार, चालक मनोज कुमार, स्वाट टीम के आनंद सिंह व सर्विलांस के अजीत कुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

Exit mobile version