Site icon Hindi Dynamite News

UP के PCS अफसर जल्द करें ये काम, जानिये संपत्ति ब्यौरा जमा करने की अंतिम तारीख

उत्तर प्रदेश के पीसीएस अफसरों को जल्द ही अपनी संपत्ति से जुड़ा पूरा ब्यौरा जल्द जमा करना होगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये इससे जुड़ा बड़ा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP के PCS अफसर जल्द करें ये काम, जानिये संपत्ति ब्यौरा जमा करने की अंतिम तारीख

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्योरा जमा कराना होगा। प्रमुख सचिव में गुरूवार को पीसीएस अफसरों के संपत्ति ब्यौरा जमा कराने से संबंधित अधिसूचना गुरूवार को जारी की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस नोटिफिकेश के मुताबिक सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के अधिकारियों को वार्षिक चल-अचल सम्पति विवरण स्पैरो पोर्टल पर ऑन-लाइन माध्यम से भरना होगा।

संपत्ति ब्यौरा जमा कराने की अंतिम तिथि

अधिसूचना के मुताबिक ऑनलाइन संपत्ति ब्यौरा जमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है।

चल-अचल सम्पति का विवरण

राज्य के सभी अधिकारियों को 31 दिसम्बर तक अर्जित सभी तरह की चल-अचल सम्पति का विवरण देना होगा।

पदोन्नति पर नहीं होगा विचार

नोटिफिकेश में कहा गया है कि अपनी चल-अचल सम्पति का विवरण स्पैरो पोर्टल पर प्रस्तुत नहीं करने वाले पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति के प्रकरण पर विचार नहीं किया जाएगा।

अनुशासनात्मक कार्यवाही

इसके साथ ही संपत्ति का विवरण जमा न कराने वाले अफसरों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

Exit mobile version