UP News: जौनपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर खाक

जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार में मंगलवार देर रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2025, 11:04 AM IST

जौनपुर: जिले शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार में मंगलवार देर रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की लपटें तेजी से फैल गईं और आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, मंगलवार देर रात पुरानी बाजार में यह घटना हुई। जहां, अचानक, शॉर्ट सर्किट के कारण शुरुआत में एक कमरे में आग लगी, जो बढ़ गई और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मकान के अंदर रखा सामान तेजी से जलने लगा, जिसमें किमती सामान के साथ-साथ 2 मोटरसाइकिल भी शामिल थीं। 

कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर मिला काबू

आग लगने की घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकल कर्मियों की मेहनत और स्थानीय लोगों के प्रयासों से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक बहुत कुछ जलकर खाक हो चुका था। मकान मालिक द्वारा 2 बाइक सहित लगभग 8 लाख रुपए का सामान जलकर खाक होने का दावा किया जा रहा है।

इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय निवासियों ने इस घटना के बाद चिंता व्यक्त की है।

Published : 
  • 19 March 2025, 11:04 AM IST