Site icon Hindi Dynamite News

UP MLC Election: भाजपा ने जारी की एमएलसी चुनाव के लिये 30 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिये गोरखपुर-महाराजगंज से किसे मिला टिकट

उत्तर प्रदेश के MLC चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आई है। भाजपा ने MCL चुनाव को लेकर आज अपने 30 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। देखें प्रत्याशियों की लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP MLC Election: भाजपा ने जारी की एमएलसी चुनाव के लिये 30 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिये गोरखपुर-महाराजगंज से किसे मिला टिकट

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के MLC चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आई है। भाजपा ने MCL चुनाव को लेकर आज अपने 30 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। भाजपा ने पहले चरण में 30 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। एमएलसी चुनाव के लिये 21 मार्च तक प्रत्याशियों का नामांकन किया जाएगा।    

भाजपा द्वारा जारी की गई MCL चुनाव को लेकर प्रत्याशी कि लिस्ट

बुधवार को उत्तर प्रदेश में MLC चुनाव के लिए नामांकन की डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। पहले MLC चुनाव के लिए नामांकन भरने की लास्ट डेट 19 मार्च थी, जिसे 21 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। अब प्रत्याशी 21 मार्च तक अपना पर्चा दाखिल कर सकते है। 

बता दें कि 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए 15 मार्च से नामांकन शुरू हो चुका है। इन सभी सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होगा है, जिसका रिजल्ट 12 अप्रैल हो आएगा। मालूम हो कि सूबे में विधान परिषद की कुल 100 सीटें हैं। 

बता दें कि 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए 15 मार्च से नामांकन शुरू हो चुका है। इन सभी सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होगा है, जिसका रिजल्ट 12 अप्रैल हो आएगा। मालूम हो कि सूबे में विधान परिषद की कुल 100 सीटें हैं। जिसमें बहुत के लिए 51 सीटों की जरूरत है। फिलहाल उच्च सदन में समाजवादी पार्टी 48 सीटों के साथ बहुमत में है। वहीं भाजपा के 36 सीटें है। हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के 8 सदस्य भाजपा शामिल हो गए थे। 

Exit mobile version