Site icon Hindi Dynamite News

UP Heat Wave: मिर्जापुर में भीषण गर्मी से चुनाव ड्यूटी पर आये 6 होमगार्ड्स समेत 9 की मौत, कई हॉस्पिटल में भर्ती

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। जानलेवा गर्मी के कारण मिर्जापुर में चुनाव ड्यूटी पर आये 6 होमगार्ड्स की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Heat Wave: मिर्जापुर में भीषण गर्मी से चुनाव ड्यूटी पर आये 6 होमगार्ड्स समेत 9 की मौत, कई हॉस्पिटल में भर्ती

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मिर्जापुर में कल अंतिम चरण का मतदान होना है। इससे पहले वहां से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जानलेवा गर्मी के कारण मिर्जापुर में चुनाव ड्यूटी पर आये 6 होमगार्ड्स की समेत 9 लोगों की मौत हो गई। लगभग 17 होमगार्ड्स को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भीषण गर्मी,लू के चलते हीट स्ट्रोक के कारण चुनाव ड्यूटी पर आये होमगार्ड्स की तबीयत खराब होने लगी। 

भीषण गर्मी की वजह से ब्रेन स्ट्रोक से 6 जवानों की मौत की बात आ रही सामने। होमगार्ड्स के अलावा तीन और लोगों की मौत हो गई। कई का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया। कई तरह की शिकायतों को बाद 17 होमगार्ड्स को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हीट वेव की चपेट में आये सभी होमगार्ड सातवें चरण के मतदान के लिए ड्यूटी पर तैनात थे। मृतक पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पालटेक्निक मैदान में पहुचे थे। उनके बीमार होने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था, जहां 6 होमगार्ड की मौत हो गई। अन्य का इलाज जारी है। 

दूसरी तरफ सोनभद्र में भी राबर्ट्सगंज लोढ़ी स्थिति पालिटेक्निक कालेज से पोलिंग पार्टियों के रवाना होते समय 11 मतदानकर्मी भीषण गर्मी की चपेट में आ गए, जिसमें से दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि नौ का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version