Site icon Hindi Dynamite News

Pegasus Controversy: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार को लखनऊ पुलिस ने किया नजरबंद, तीखी झड़प, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुनाल लल्लू को पुलिस द्वारा उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट और जानिये आखर क्यों हाउस अरेस्ट किये गये लल्लू
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pegasus Controversy: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार को लखनऊ पुलिस ने किया नजरबंद, तीखी झड़प, जानिये पूरा मामला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ पुलिस द्वारा उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। अजय कुनार लल्लू आज पेगासस मामले को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं संग बड़ा मार्च निकालने जा रहे थे। पेगासस जासूसी के खिलाफ परिवर्तन चौक से राजभवन तक मार्च निकाल रहे अजय कुमार लल्लू समेत कांग्रेसियों को पुलिस ने रास्त में रोक दिया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और उनकी पुलिस से तीखी बहस भी हुई। बाद में लल्लू को हाउस अरेस्ट कर दिया गया।    

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस द्वारा नजरबंद किये जाने के बाद उनके घर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के पहुंचने के सिलसिला जारी है। लल्लू सख्त पुलिस पहरे के बीच घर पर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं।

अजय कुमार लल्लू समेत कांग्रेस पार्टी ने उनको नजरबंद किये जाने को लेकर यूपी की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि योगी सरकार सच सामने लाने वाले लोगों को डराने-धमकाने के लिये पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार चाहे जितनी भी पुलिस लगा ले, पार्टी डरने वाली नहीं हैं। 

अजय कुमाल लल्लू ने हाउस अरेस्ट करने की घटना पर एक ट्विट करके कहा “पेगासस जासूसी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का परिवर्तन चौक से राजभवन तक मार्च था। घबराई सरकार ने मेरे लखनऊ स्थित आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर मुझे नजरबंद किया, अब रोक रहे हैं। फांसीवादी सरकार मत भूले हम गांधी पथपूजक रुकेंगे नहीं। दम है तेरे दमन में कितना देख लिया है, देखेंगे।”

अजय कुमाल लल्लू को हाउस अरेस्ट करने पर यूपी कांग्रेस ने एक ट्विट के जरिये भी सरकार पर हमला किया। कांग्रेस ने ट्विट में लिखा “ श्री राहुल गांधी के फोन टैपिंग के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के आंदोलन से पहले डरी हुई योगी सरकार प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू के आवास पर भारी पुलिस लगाकर आंदोलन करने से रोक रही है। चाहे जितनी पुलिस लगा लो कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है।” 

अजय कुमाल लल्लू आज पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिये जासूसी मामले का विरोध प्रदर्शन करने वाले थे। इसके लिये कार्यकर्ताओं संग राज्यपाल आवास तक मार्च निकाला जाना तय था, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही कांग्रेस नेता अजय कुमार लालू को हाउस अरेस्ट कर दिया।  

Exit mobile version