Site icon Hindi Dynamite News

UP Cabinet Expansion: यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, राज्यपाल से मिले सीएम योगी, कैबिनेट में दिख सकते ये नये चेहरे

लोक सभा चुनाव से ठीक पहले देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Cabinet Expansion: यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, राज्यपाल से मिले सीएम योगी, कैबिनेट में दिख सकते ये नये चेहरे

लखनऊ: लोक सभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में सियासी समीकरण साधने और लगातार तीसरी बार सत्ता में काबिज होने की भाजपा की कोशिशें तेज हो गई है। इसी क्रम में योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होना भी तय हो चुका है। योगी मंत्रिमंडल का कल शुक्रवार को विस्तार हो सकता है जिसके बाद यूपी कैबिनेट में कुछ नये चेहरे नजर आ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: भाजपा उम्मीवारों की पहली लिस्ट आज हो सकती जारी, यूपी में सीट शेयरिंग पर लगी मुहर, जानिये ये फाइनल अपडेट 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच गुरूवार को अबसे थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस मौके पर सीएम योगी ने राज्यपाल को 'रोम रोम में राम' पुस्तक भेंट की।

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार करके जयंत चौधरी की आरएलडी समेत अपने नये-पुराने सहयोगी दलों को कैबिनेट में जगह दे सकती है, ताकि लोक सभा चुनाव के समीकरणों को भी सुलझाया जा सके।  

यह भी पढ़ें: सीनियर आईपीएस अमिताभ यश को बड़ी जिम्मेदारी, यूपी में लोकसभा चुनाव के नोडल प्रभारी बने 

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार यूपी में सपा छोड़ भाजपा में आये ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान के अलावा आरएलडी के प्रदीप चौधरी जैसे आधा दर्जन नेताओं को मंत्री बना सकती है।

Exit mobile version