Site icon Hindi Dynamite News

UP Bypoll Result: गाजियाबाद सीट से बीजेपी के संजीव शर्मा ने दर्ज की बड़ी जीत

भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने यूपी उपचुनाव की गाजियाबाद सीट पर शानदार जीत दर्ज की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Bypoll Result: गाजियाबाद सीट से बीजेपी के संजीव शर्मा ने दर्ज की बड़ी जीत

गाजियाबाद: यूपी उपचुनाव की गाजियाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने शानदार जीत दर्ज की है। संजीव शर्मा को कुल 96550 वोट मिले।

बीजेपी का दबदबा रहा बरकरार 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, संजीव शर्मा ने सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव को 69676 के बड़े अंतर से हराया। सिंह राज जाटव 27174 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। जबकि बसपा उम्मीदवार परमानंद गर्ग 10729 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। 

संजीव शर्मा की यह जीत इस वजह से भी खास है, क्योंकि गठबंधन के सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव ही अपनी जमानत बचा पाए, लेकिन अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो गई है।

कौन हैं संजीव शर्मा?

48 वर्षीय संजीव शर्मा मूलरूप से हापुड़ जनपद के पिलखुवा के रहने वाले हैं। उनके पास चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री है। वर्ष 2007 में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में संजीव शर्मा पार्टी में शामिल हुए थे। गाजियाबाद महानगर में संगठन को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पद पर रहते हुए संजीव शर्मा ने तीन वर्ष तक कार्य किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को भाजपा से जोड़ने का अहम काम किया। बीजेपी ने उनके कामों को देखते हुए साल 2013 में महानगर महामंत्री बनाया था। वहीं 2019 में संजीव शर्मा को पार्टी के महानगर अध्यक्ष के रूप में उनको जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Exit mobile version