Site icon Hindi Dynamite News

UP By-Election: यूपी उपचुनाव के लिए बिछ गई बिसात, दांव शुरु

यूपी में 9 सीटों के लिए होने वाले उपचुनवा के लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP By-Election: यूपी उपचुनाव के लिए बिछ गई बिसात, दांव शुरु

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी उपचुनाव (By-Elections) की तस्वीर अब साफ हो गई है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों (Candidates) की घोषणा (Announced) कर दी है।  बीजेपी, बीएसपी, और समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सभी पार्टियों के उम्मीदवार चुनावी जंग में उतर गए है जिससे चुनावी मुकाबला अब दिलचस्प हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं, जिससे पूरे चुनावी परिदृश्य में नया उत्साह पैदा हुआ है। इस उपचुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा, यह देखने लायक होगा। 

कांग्रेस ने छोड़ा चुनावी मैदान

जानकारी के नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में खींचतान चल रही थी। लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मध्यस्थता ने सपा का रास्ता साफ कर दिया । ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने यूपी में अखिलेश यादव को फ्री हैंड दे दिया है। 

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सभी 9 सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार सपा के पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे।  

पार्टी के नेता भले ही इसे राजनीतिक दांव बताते हुए कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य भाजपा की हार बता रहे हैं पर पर्दे के पीछे कहानी कुछ और भी है। उपचुनाव में कांग्रेस की दावेदारी सिमटने के पीछे एक बड़ा कारण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी माना जा रहा है। 

बसपा ने सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी

एनडीए-आइइनडीआइए से दूर रहने वाली बसपा अकेले ही सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ रही है। बसपा ने उपचुनाव में सवर्णों, पिछड़े व वंचितों को टिकट देने के साथ ही दो सीटों पर मुस्लिमों को भी मौका दिया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में शून्य पर सिमटने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने कहा था कि मुस्लिम समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने के बाद भी वे बसपा को समझ नहीं पा रहे हैं, भविष्य में सोच समझकर पार्टी उन्हें मौका देगी।

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए गुरुवार को 37 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसी के साथ उपचुनाव के लिए पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों की संख्या 71 पहुंच गई है। उपचुनाव के लिए शुक्रवार तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे, जबकि मतदान 13 नवंबर को होगा।

करहल से बीजेपी उम्मीदवार अनुजेश यादव चुनावी मैदान में  

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए 9 में से 7 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी राज्य की सबसे चर्चित विधानसभा सीट करहल से समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के खिलाफ अनुजेश यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। 

चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है। सभी खिलाड़ी जंग में उतर गए है। कांग्रेस ने सपा के लिए मैदान छोड़ दिया है। मुकाबला अब दिलचस्प हो गया है। इस जंग में किसकी जीत होगी, कौन बाजी मारेगा यह तो आने वाली 13 नवंबर को ही पता चल पाएगा। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version