Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: यूपी के 89 PCS अधिकारियों को नये साल पर बड़ा तोहफा, इन IPS का होगा प्रमोशन, चेक करें ल‍िस्‍ट

यूपी में 89 PCS अधिकारियों को पांच वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समय वेतनमान देने का निर्णय लिया गया है। वहीं नए साल पर 70 से ज्‍यादा IPS अध‍िकार‍ियों को प्रमोशन दिया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: यूपी के 89 PCS अधिकारियों को नये साल पर बड़ा तोहफा, इन IPS का होगा प्रमोशन, चेक करें ल‍िस्‍ट

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की सरकार ने 89 PCS अधिकारियों को सरकार ने नये वर्ष से ठीक पहले बड़ा तोहफा दिया है।  पांच वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने पर इन अफसरों के वेतनमान को बढ़ा दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी के 89 पीसीएस अधिकारियों को 5400 ग्रेड पे के स्थान पर अब 6600 ग्रेड पे मिलेगा।

इनमें से पांच अधिकारी ऐसे हैं, जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलने के कारण उन्हें बढ़ा हुआ ग्रेड पे नहीं मिल पाया था। इन अधिकारियों की विभागीय कार्रवाई दंड मिलने के साथ अब समाप्त हो चुकी है। एक अधिकारी तो प्रतापगढ़ जिले से सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं। नियुक्त विभाग ने गुरुवार को इन अधिकारियों की वेतन बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बढ़ा हुआ वेतनमान सबको अलग-अलग देय तिथि से दिया जाएगा।

इन IPS अध‍िकार‍ियों का होगा प्रमोशन

नए वर्ष में 70 से अधिक आइपीएस अधिकारि‍यों की पदोन्नति तय हो गई है। इसे लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आयोज‍ित की गई। इस दौरान कई नामों पर चर्चा हुई। बैठक में वर्ष 1992 बैच के आइपीएस एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा को सबसे पहले डीजी के पद पर पदोन्नत किए जाने का रास्ता साफ हो गया है।

डीजी सीबीसीआइडी के पद पर तैनात एसएन साबत के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद दीपेश जुनेजा को डीजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इनके साथ ही आठ एडीजी को डीजी बनाया जाएगा। वरिष्ठता क्रम के अनुसार, एडीजी के पद पर पदोन्नति के लिए जिन तीन नामों पर सहमति बनी है। उनमें गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह व लखनऊ के आइजी प्रशांत कुमार और एटीएस के चीफ नीलाब्जा चौधरी के नाम शामिल हैं।

आइजी के पद पर इनका होगा प्रमाेशन

वहीं 2007 बैच के जिन अफसरों को आइजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा उनमें अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, विनोद कुमार, रवि शंकर छवि, भारती सिंह, राकेश प्रताप सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, योगेश कुमार सिंह व गीता सिंह तथा बाबू राम के नाम शामिल हैं।

इन्‍हें बनाया जाएगा डीआइजी

गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार, डीआइजी के पद पर पदोन्नत होने वाले अफसरों में शैलेश पांडेय, अभिषेक सिंह, अजय पाल शर्मा, राजेश एस, आलोक प्रियदर्शी, सुधा सिंह, राम बदन सिंह, तेज स्वरूप सिंह, हृदयेश कुमार, सूर्यकांत त्रिपाठी, हेमंत कुटियाल, शालिनी, प्रदीप कुमार, कमला प्रसाद यादव, अरुण श्रीवास्तव, विकास कुमार वैद्य, राजेश सक्सेना, डा. अरविंद चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार मौर्य व सुभाष चंद्र शाक्य के नाम शामिल हैं।

नए साल पर आठ एडीजी की भी होगी पदोन्‍नत‍ि

विभागीय जांच के चलते कई अफसरों के नाम पदोन्नति की सूची से हटा दिए गए हैं। नए साल पर आठ एडीजी को भी डीजी के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा। अगले वर्ष अविनाश चंद्रा, प्रशांत कुमार, पीवी रामाशास्त्री, आदित्य मिश्रा, बीके मौर्या, संजय एम. तरड़े, तिलोत्तमा वर्मा और अभय कुमार प्रसाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इन अफसरों के सेवानिवृत्त होने के बाद इनके स्थान पर वरिष्ठता के क्रम में अधिकारियों को डीजी बनाया जाएगा।

छह अधिशासी अभियंता हुए पदोन्नत

वहीं शासन ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के छह अधिशासी अभियंताओं को अधीक्षण अभियंता (सिविल) के पद पर पदोन्नत कर दिया है। इनमें सत्यवीर सिंह, नरेश कुमार, मुन्नी लाल वर्मा, देवेन्द्र कुमार, विपिन कुमार व सतीश कुमार के नाम शामिल हैं।

Exit mobile version