Site icon Hindi Dynamite News

BulandShahr Encounter: बुलंदशहर में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

यूपी के बुलंदशहर में एनकाउंटर में डेढ़ लाख के इनामी बदमाश राजेश को पुलिस ने मारा गिराया। मारे गये बदमाश के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
BulandShahr Encounter: बुलंदशहर में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (BulandShahr) जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश (Criminal) ढेर हो गया, जबकि थाना प्रभारी और एक सिपाही इस दौरान घायल हो गए। दोनों सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

राजेश पर थे 58 से अधिक मामले 
मुठभेड़ में मारे गये अपराधी राजेश (Rajesh) पर लूट, डकैती, हत्या (Murder) के प्रयास जैसे 58 से अधिक मामले दर्ज थे। राजेश पर बुलंदशहर (BulandShahr) से एक लाख (1Lakh) और अलीगढ़ से पचास हजार (50 thousand) का इनाम था।

मुठभेड़ में ढ़ेर राजेश पर बुलंदशहर के आहार, अनूपशहर, डिबाई समेत कई थानों से वांछित था। 

प्रतीकात्मक छवि

एनकाउंटर में पुलिसकर्मी भी घायल
बता दें, कि शनिवार रात को मुखबिर की सूचना पर एनकाउंटर (Encounter) आहार क्षेत्र में हुआ है। पुलिस ने उसे घेर लिया। पुलिसकर्मियों को देखते ही बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगा। इसमें इंस्पेक्टर आहार और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए। बचाव में पुलिसकर्मी ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश को गोली लगी। गोली लगते ही वह गिर गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बदमाश राजेश को पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी। उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले (criminal cases) दर्ज थे और उसकी गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने 1.5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। देहात थाना इलाके में स्वाट (SWAT) टीम, एसओजी (SOG) और आहार पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में राजेश मारा गया। 

प्रशासन ने क्या कहा 
इस बड़ी कार्रवाई पर बुलंदशहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे एक महत्वपूर्ण सफलता (Significant success) बताया है। उन्होंने कहा कि राजेश लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और उसका मारा जाना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा (Peace and Security) की दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि है। 

Exit mobile version