Site icon Hindi Dynamite News

UN ने की नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा

उत्तर कोरिया द्वारा मंगलवार को किए गए मिसाइल परीक्षण को लेकर UNSC की आज एक महत्वपूर्ण बैठक होगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UN ने की नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर बैठक करने का फैसला किया है। एक राजनयिक के हवाले से बताया कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन के आग्रह पर यह बैठक पांच जुलाई को दोपहर तीन बजे होगी।

यह भी पढ़े: भारत को मिली एक और कामयाबी, इसरो ने GSLV मार्क-3 का किया सफल प्रक्षेपण

यह भी पढ़े: उत्तर कोरिया ने 4 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परिक्षण की निंदा की।

गुटेरेस ने उत्तर कोरिया के नेतृत्व से इस तरह की उकसावे वाली गतिविधियों को बंद करने और अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पूरी तरह पालन करने का आह्वान किया। (एजेंसी)

Exit mobile version