Site icon Hindi Dynamite News

चंदौली: भाई को राखी बांधने जा रही बहन हुई दुर्घटना का शिकार, हुई घायल

यूपी के चंदौली में भाई को राखी बांधने जा रही स्कूटी सवार बहन सड़क हादसे का शिकार हो गई। अज्ञात वाहन ने उसका पैर कुचल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चंदौली: भाई को राखी बांधने जा रही बहन हुई दुर्घटना का शिकार, हुई घायल

चंदौली: जिले में रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर हर घर में खुशी का माहौल है। कल यानि सोमवार को भाइयों के कलाई पर राखी बांधने के लिए बहने ललायित हैं। रक्षा बंधन पर्व से एक दिन पहले एक परिवार की खुशी गम में बदल गई। यहां भाई को राखी बांधने आ रही बहन की सड़क हादसे में हालत गंभीर हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के खरखोली गांव निवासी रामबली की पुत्री दिया मौर्य की शादी लगभग 6 साल पूर्व पौनी गांव निवासी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह से हुई थी। इनके पास एक 5 वर्ष का पुत्र भी है। दिया मौर्या वाराणसी में रहकर कैशपार फाइनेंस में कार्य करती है। 

पैर कुचल वाहन चालक फरार
रक्षाबंधन के पर्व पर दिया मौर्या अपनी स्कूटी से घर जा रही थी। सदर कोतवाली के झांसी समीप अज्ञात बड़ी वाहन की टक्कर से दिया मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन ने दिया मौर्या के पैर को बुरी तरह कुचल दिया है। मौके से वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दिया मौर्या को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने घायल को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

Exit mobile version