Madhya Pradesh: दमोह मेंअज्ञात वाहन के मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक अज्ञात वाहन के मोटरसाइकिल को टक्कर मार देने से दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 February 2024, 5:17 PM IST

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक अज्ञात वाहन के मोटरसाइकिल को टक्कर मार देने से दो लोगों की मौत हो गई। 

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार देर रात बटियागढ़ बाईपास पर हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संदीप मिश्रा ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार लोग बटियागढ़ शहर की ओर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: किन्नौर में सतलुज नदी में गिरी कार, चालक की मौत

उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस दुर्घटना में शामिल वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है।

Published : 
  • 5 February 2024, 5:17 PM IST