Site icon Hindi Dynamite News

मंत्री जी के कार्यक्रम में चोर के दिखे अनोखे कारनामे, माला पहनाकर उड़ाए प्रधान, बीडीसी के हजारों रूपए, जानें कैसे दबोचा गया यह उच्चका

सातवीं बार लगातार सांसद बनने के बाद पहली बार महराजगंज जनपद केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का आगमन उस समय खास बन गया जब एक उच्चके के जगह-जगह अनोखे कारनामे भी सामने आए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मंत्री जी के कार्यक्रम में चोर के दिखे अनोखे कारनामे, माला पहनाकर उड़ाए प्रधान, बीडीसी के हजारों रूपए, जानें कैसे दबोचा गया यह उच्चका

महराजगंजः केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व सातवीं बार लगातार सांसद बनने के बाद महराजगंज में पंकज चौधरी के प्रथम आगमन पर जहां श्यामदेउरवा, परतावल, भिटौली, अगया, शिकारपुर, घुघली, महराजगंज मेन चौक आदि प्रमुख स्थानों पर स्वागत द्वार बनाकर कार्यकर्ता उनके आगमन की प्रतीक्षा कर रहे थे। ऐसे में एक सक्रिय चोर भी यह सुनहरा मौका खोना नहीं चाहता था। भीड़ का हिस्सा बनकर इसने भी मंत्री जी को माला पहनाकर सक्रिय कार्यकर्ता होने का ऐसा नाटक किया कि लोग अचंभित रह गए। 

पहली घटना
घुघली के पुरैना खंडी चौरा में बीडीसी रामनिवास वर्मा भी मंत्री जी के कार्यक्रम में स्वागत करने पहुंचे थे। काफिले में शामिल इस अनोखे चोर ने माला पहनाकर इनके पर्स पर हाथ साफ कर दिया। जब यह दुकान पर बिल पेमेंट के लिए पर्स निकाले तब इन्हें पता चला कि पर्स गायब है। इनके पर्स में 22 हजार रूपए व कागज रखे थे।
दूसरी घटना 
सिसवा बाजार में स्वागत समारोह में अपने लाव लश्कर के साथ बांसपार बैजौली के ग्राम प्रधान विजय पटेल पहुंचे थे। स्वागत के दौरान किसी ने माला पहनाने के दौरान इनके जेब पर भी हाथ साफ कर दिया। ग्राम प्रधान विजय पटेल ने बताया कि जेब में 20 हजार रूपए व जरूरी कागज थे। 

तीसरा मामला
कतरारी में मंत्री जी के स्वागत में माला पहनाते समय मथुरा प्रसाद गुप्त निवासी गांगी बाजार के जेब पर भी चोर की पहले से निगाहें थीं। मथुरा प्रसाद गुप्त ने बताया कि चाय-नाश्ते का पैसा देने के लिए जब मैंने जेब में हाथ डाला तो मेरे होश उड़ गए, मेरा बटुआ ही गायब था। पर्स में 12 हजार रूपए थे। कुछ दूरी पर छानबीन के दौरान एक लिफाफा मिला जिसमें मैंने अलग से पांच हजार रखे थे। शायद चोर ने उसे कागज समझकर फेंक दिया होगा। 
ऐसे धराया शातिर चोर
सिसवा बाजार में ग्राम प्रधान के साथ घटी चोरी की घटना को लेकर कोठीभार पुलिस एक्टिव हो गई। कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पुलिस कर्मियों को स्वागत समारोह के वीडियोग्राफी बनाने का निर्देश दिया। सारे कार्यक्रम का वीडियो जब चेक किया तो शातिर चोर पुलिस शिकंजे में फंस गया। 
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष कोठीभार अखिलेश सिंह ने बताया कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में वह तीन अलग-अलग स्थान की पहचान बता रहा है। तीनों स्थानों पर टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। 

Exit mobile version