केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज आम बजट 2021-22 को संसद में पेश कर दिया गया है। आम आदमी और मिडिल क्लास के लिये यह बजट कोई ज्यादा राहत न दे सका। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट 2021-22 को पेश कर दिया गया है। वैश्विक महामारी कोरोना के पेश किये गये इस बजट से देश के आम आदमी और मिडिल क्लास को बेहद सारी उम्मीदें थीं लेकिन यह बजट उनकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका। मिडिल क्लास के लिये बजट के लिये अपेक्षित प्रावधान नजर नहीं आ रहें है।
मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर इस बजट से जो उम्मीदें थी, वह पूरी नहीं हो सकी। टैक्स भरने वाले करदाताओं को इस बार भी बजट में कुछ खास नहीं मिला है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव न करने से मिडिल क्लास में निराशा स्वाभाविक है। कोई खास ऐलान न करने से मिडिल क्लास को बजट से पहले जितनी भी उम्मीदें थी, वो वैसी की वैसी ही रह गई हैं।
हालांकि सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स को लेकर इस बजट में स्पेशल ऐलान किये गये हैं। 75 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटीजन को अब ITR नहीं भरना होगा। हालांकि, ये लाभ सिर्फ पेंशन लेने वाले सीनियर सिटीजन को ही मिलेगा।