Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: हिस्ट्रीशीटर कर रहा था तस्करी, जाली नोट के साथ गिरफ्तार

ठूठीबारी में जाली नोट देकर मछली खरीदने को लेकर बहस के बीच ग्राहक के पास से पांच हजार रुपए के जाली नोट व नोट बंदी में चलन से बाहर हो चुके पांच सौ व एक हजार कुल 1.44 लाख रुपए बरामद किये गये थे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: हिस्ट्रीशीटर कर रहा था तस्करी, जाली नोट के साथ गिरफ्तार

ठूठीबारी (महराजगंज): इंडो नेपाल के सीमावर्ती (Indo-Nepal Border) बाजार ठूठीबारी (Thuthibari) में जाली नोट (Fake Currency) देकर सूखी मछली (Fish) खरीदने को लेकर बहस के बीच ग्राहक (Consumer) के पास से पांच हजार रूपया का जाली नोट व नोट बंदी में चलन से बाहर हो चुके पांच सौ व एक हजार कुल 1.44 लाख रुपया बरामद किये गये थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 11 सितंबर की घटना में मौके पर ग्रामीण राजकुमार चौधरी पुत्र बासदेव चौधरी, मथुरा साहनी पुत्र कतवारू, सोनू श्रीवास्तव पुत्र रामचंद्र, पंकज साहनी पुत्र देवसरन, दुर्गेश रौनियार पुत्र कन्हैया, हिमांसु वर्मा पुत्र राकेश वर्मा रूपेश व गुड्डू कसौधन निवासी ठूठीबारी ने एक अभियुक्त को पकड़ लिया।

आरोपित राम गोविंद शर्मा पुत्र जनार्दन निवासी हरिहरपुर, थाना सिंदुरिया को पकड़ा गया। जिसके पास से नोट बरामद किया गया। जबकि दूसरा सुरेंद्र दुबे पुत्र दुर्गा निवासी गडौरा भाग निकला। दोनों आरोपितों पर धारा 179, 180 का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

बोले प्रभारी 

प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने कबूल किया कि बरामद सभी नोट फरार सुरेंद्र दुबे का था। उसने कहा था कि इसे अपनी बाइक की डिग्गी में रख लो, किसी को देना है। सुरेंद्र दुबे ठूठीबारी थाने हिस्ट्रीशीटर है। जिसका न. 17 ए है। यह फर्जी करेंसी नोट के मामले में जेल जा चुका है।

फरार आरोपित सुरेंद्र दुबे पर कई थानों पर केस 

ठूठीबारी के मछली मंडी से फरार अरोपित सुरेंद्र दुबे निवासी गडौरा पर कई थाने में मुकदमा पंजीकृत है। सिंदुरिया थाने में  79/22 में 147, 148, 223, 504, 325 व निचलौल थाना 157/2022 में धारा 279, 304ए भादवि एवम बरगदवा थाने 241/2006 में धारा 419,420 भादवि, सदर थाना 2206/2011 में धारा 294 भादवि, सदर 2841/2001 द्वारा 110 सीआरपीसी की कार्यवाही तथा पडरौना थाना 2841/2001 में धारा 8/21/25 एनडीपीएस एक्ट, सदर थाना 650/2002 में धारा 419, 420, 489क भादवि 5 केटा एक्ट 3 (1) गैंगस्टर एक्ट व सदर थाना 120/ 2015 में धारा 323, 504 भादवि में मुकदमे पंजीकृत हैं।

बरामद

पांच सौ रूपये के दस जाली नोट 500×10-5000, पांच सौ रूपये की पुरानी बंदशुदा नब्बे नोट 500: 90-45000, एक हजार रूपये की पुरानी बदशुदा निन्यानबे नोट 1000×99-99000, एक हजार की एक जाली नेपाली नोट व एक प्रेस पहचान कार्ड जिसपर AVN NEWS लिखा है। एक अदद मोटर साईकिल न० UP56 AQ 1619 हीरो स्प्लेण्डर प्लस बरामद किया गया है।

Exit mobile version