Site icon Hindi Dynamite News

Under-17 Women Football: भूटान से भारत के मुकाबले को लेकर अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने कसी कमर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मेजबान बांग्लादेश से मिली हार के बाद भारतीय अंडर-17 टीम रविवार को जब यहां भूटान का सामना करेगी तो उसकी कोशिश सैफ महिला चैम्पियनशिप में अपना अभियान पटरी पर लाने की होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Under-17 Women Football: भूटान से भारत के मुकाबले को लेकर अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने कसी कमर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ढाका: मेजबान बांग्लादेश से मिली हार के बाद भारतीय अंडर-17 टीम रविवार को जब यहां भूटान का सामना करेगी तो उसकी कोशिश सैफ महिला चैम्पियनशिप में अपना अभियान पटरी पर लाने की होगी।

भारत ने सोमवार को नेपाल पर 4-1 की जीत से अपना अभियान शुरू किया था लेकिन शुक्रवार को उसे बांग्लादेश से 0-1 से हार मिली।

भारतीय टीम खराब ‘फिनिशिंग’ और प्रतिद्वंद्वी टीम की गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन के कारण गोल नहीं कर सकी। जिससे अखिला राजन ने बांग्लादेश के लिये गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारतीय टीम की मुख्य कोच प्रिया पीवी ने कहा, ‘‘यह नतीजा कठिन रहा। मैच में लड़कियां अच्छा खेलीं लेकिन एक रक्षात्मक चूक भारी पड़ गयी और हमने गोल गंवा दिया। हमें जो मौके मिले, उसका भी फायदा नहीं उठा सके। ’’

प्रतिद्वंद्वी टीम भूटान पांच टीम की तालिका में अभी तक तीन हार से निचले स्थान पर चल रही है जिससे भारतीय टीम अच्छी जीत दर्ज कर अपने अंतिम मैच में पहुंचे जिसमें उसे मजबूत रूस से भिड़ना होगा।

Exit mobile version