Site icon Hindi Dynamite News

अनियंत्रित बाइक सवार ने मासूम बच्ची को रौंदा, बृजमनगंज में हुआ हादसा

बृजमनगंज फरेंदा रोड स्थित फुलमनहा चौराहे पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक नौ वर्षीय बालिका को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अनियंत्रित बाइक सवार ने मासूम बच्ची को रौंदा, बृजमनगंज में हुआ हादसा

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज फरेंदा रोड स्थित फुलमनहा चौराहे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक नौ वर्षीय बालिका को टक्कर मार दी।

बालिका एक शादी समारोह में फुलमनहा आई थी। बालिका को गंभीर रूप से घायल कर आरोपी युवक बाइक को रोड पर छोड़कर फरार हो गया। 

अफरा तफरी मच गयी
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। और अफरा तफरी मच गयी। लोगों द्वारा बाइक को सड़क के किनारे किया गया और आनन-फानन में लड़की को रिश्तेदारों के साथ इलाज के लिए सिद्धार्थनगर के एक अस्पताल भिजवाया गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। 

नहीं पहुंच पाई पुलिस
ख़बर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई थी। लोगों द्वारा बताए जाने पर पता चला कि लड़की टोला चौरी ग्राम  सभा महुलानी तथा बाइक सवार बदलबाग ग्राम सभा लेहड़ा, ब्लाक बृजमनगंज का निवासी है।

Exit mobile version