Site icon Hindi Dynamite News

Ballia: टेलर की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत

यूपी के बलिया में सड़क हादसे में टेलर की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ballia: टेलर की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत

बलिया: जनपद में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव (Pahadpur Village) के समीप बीती मंगलवार की देर शाम टेलर की चपेट में आने से चाचा-भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रसड़ा कोतवाली (Rasda Kotwali) क्षेत्र के गोपालपुर संवरा गांव निवासी 40 वर्षीय विजय कनौजिया पुत्र सुधु कनौजिया एवं उसका भतीजा 20 वर्षीय रितेश कुमार कनौजिया पुत्र बृजेश कनौजिया मंगलवार को रिश्तेदारी से बाइक से घर आ रहे थे। इस दौरान रसड़ा की तरफ से जा रहे टेलर ने पहाड़पुर गांव के समीप पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। 

मृतक के दो बच्चे
हादसे में चाचा-भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चाचा की चार साल पूर्व दूसरी शादी हुई थी। मृतक के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। वहीं ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर बलिया की तरफ से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Exit mobile version