Site icon Hindi Dynamite News

UG Admission 2023: भारत का एकलौता विश्वविद्यालय की जहां शिक्षा व्यवस्था जानकर दंग रह जाएंगे आप, पढ़ें पूरी जानकारी

असम में कृष्णा कांत हांडिक राजकीय मुक्त विश्वविद्यालय (केकेएचएसओयू) चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम शुरू करने वाला देश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय बन गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UG Admission 2023: भारत का एकलौता विश्वविद्यालय की जहां शिक्षा व्यवस्था जानकर दंग रह जाएंगे आप, पढ़ें पूरी जानकारी

गुवाहाटी: असम में कृष्णा कांत हांडिक राजकीय मुक्त विश्वविद्यालय (केकेएचएसओयू) चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम शुरू करने वाला देश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय बन गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रम व सभी शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का यूजीसी क्रेडिट व्यव्था के अनुसार पुनर्गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों और प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा के लिए एक बैठक की।

पेगु ने संवाददाताओं से कहा कि विश्वविद्यालय में एक लाख से अधिक छात्र नामांकित हैं और इस साल पहले ही 14,000 छात्र दाखिला ले चुके हैं।

उन्होंने कहा, 'मुक्त विश्वविद्यालय की डिग्री और डिप्लोमा नियमित पाठ्यक्रम पेश करने वाले अन्य विश्वविद्यालयों के समान हैं और हमारी सरकार दाखिले के मामले में इसे मान्यता दे रही है।'

पेगु ने उन छात्रों से राजकीय मुक्त विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करने का आह्वान किया, जिन्हें नियमित स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला नहीं मिला है। विश्वविद्यालय के 276 अध्ययन केंद्र और जोरहाट में एक क्षेत्रीय केंद्र है।

अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल विश्वविद्यालय में 44 पाठ्यक्रम पेश किए जाते हैं।

Exit mobile version