Site icon Hindi Dynamite News

Udne ki Aasha: कौन हैं सायली यानी Neha Harsora, जिसने Rupali Ganguly को भी छोड़ा पीछे

उड़ने की आशा सीरियल ने अनुपमा को भी पछाड़ दिया है। चलिए आज जानते हैं नेहा हरसोरा यानी सायली के बारे में जिसने रूपाली गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Udne ki Aasha: कौन हैं सायली यानी Neha Harsora, जिसने Rupali Ganguly को भी छोड़ा पीछे

मुंबई: इस समय टीवी पर जो सीरियल सबसे ज्यादा टीआरपी (TRP) बटोर रहा है वो है उड़ने की आशा। इस सीरियल (Serial) ने अनुपमा (Anupama) को भी पछाड़ दिया है। चलिए आज जानते हैं नेहा हरसोरा (Neha Harsora) यानी सायली के बारे में जिसने रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को भी पीछे छोड़ दिया है। नेहा हरसोरा गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं। नेहा का टीवी करियर बहुत बड़ा नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले ही इंडस्ट्री में कदम रखा था। कहा जा रहा है कि नेहा स्कूल के दिनों में शो के ऑडिशन के लिए जाती थीं, लेकिन वह लीड रोल में साल 2021 में सीरियल अग्नि वायु में दिखीं। नेहा हरसोरा ने 'थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी' और 'राज महल' जैसे शोज किए हैं। 

इसके अलावा, नेहा ओटीटी पर भी काम कर चुकी हैं। हालांकि, नेहा को सायली के रोल से फैंस के बीच काफी पहचान मिली है। इस बार नेहा ने बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस ड्रामा की ट्रॉफी को भी अपने नाम किया है। 

फेवरेट शो बन गया है उड़ने की आशा

सीरियल 'उड़ने की आशा' स्टार प्लस पर आता है और ये दर्शकों का फेवरेट सीरियल बन गया है। शो हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है। शो में हर दिन नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से फैंस शो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं शो अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है। जो लोग शो नहीं देखते उन्हें बता दें कि यह कहानी सचिन और सेली की है। इस शो में नेहा यानि सायली सचिन नाम के एक कैब ड्राइवर की पत्नी है और खुद फूलों की दुकान चलाती हैं। 

शो के बारे में क्या कहती हैं नेहा

शो को लेकर नेहा का कहना है कि शो में जो संघर्ष दिखाए गए हैं, उससे हर किसी को अपनी लाइफ में कुछ न कुछ जुड़ाव महसूस होता है। कई बार ऑटो वाले मुझसे पूछते हैं कि तुम नाम साइली हो ना?’। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि ऑडियंस इस शो को देखकर अपनी जिंदगी में कुछ बदलाव लाने की प्रेरणा ले रहे हैं।

Exit mobile version