Site icon Hindi Dynamite News

Udaipur Murder Case: कन्हैया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, शरीर पर 26 गंभीर वार, गला रेतकर निर्मम हत्या, NIA करेगी मामले की जांच

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद पूरा राज्य में आक्रोश का माहौल है। कन्हैया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Udaipur Murder Case: कन्हैया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, शरीर पर 26 गंभीर वार, गला रेतकर निर्मम हत्या, NIA करेगी मामले की जांच

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद पूरे् राज्य में आक्रोश का माहौल है। मृतक कन्हैया लाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कन्हैया पर 26 बार वार किया गया था। आरोपियों ने कन्हैया लाल की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या की थी।

कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद पूरे शहर में भारी पुलिस तैनात कर दी गई है इसके साथ ही एक महीने के लिए पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है। कन्हैया का पोस्टमॉर्टम होने के बाद उनके शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

आज ही कन्हैया का अंतिम संस्कार भी किया। कन्हैया के अंतिम संस्कार में काफी संख्या में लोग जमा हुए थे। शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। 

इस मामले में गृहमंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को जांच के निर्देश दिए है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि किसी भी संगठन की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय लिंक की गहन जांच की जाए।

बता दें कि हत्या के दोनों आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए और एसआईटी (SIT) इनसे पूछताछ के लिए उदयपुर पहुंच चुकी है। 
 

Exit mobile version