Site icon Hindi Dynamite News

UBI Apprentice: यूनियन बैंक में स्नातकों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

बैंक में भविष्य देखने वाले युवाओं के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने जॉब निकाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UBI Apprentice: यूनियन बैंक में स्नातकों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

नई दिल्ली: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने करीब 2700 पदों पर भर्ती अधिसूचित की है। यह भर्ती अपरेंटिस पदों के लिए है। योग्य उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट (unionbankofindia.co.in.) के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन तिथि
पंजीकरण प्रक्रिया आज, यानी 19 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2025 को समाप्त होगी।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 2691 पदों को भरा जाएगा।

पात्रता मापदंड
•    जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 
•    उम्मीदवार ने 01.04.2021 को या उसके बाद स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो और उसके पास उत्तीर्णता प्रमाणपत्र होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा 1 फरवरी, 2025 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
अपेक्षित ऑनलाइन परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद बैंक में प्रशिक्षुओं की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें निम्नलिखित शामिल होंगे: ऑनलाइन परीक्षा, स्थानीय भाषा का ज्ञान और परीक्षण, प्रतीक्षा सूची और चिकित्सा परीक्षा।

ऑनलाइन परीक्षा में चार टेस्ट शामिल होंगे, यानी सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक और तर्क योग्यता और कंप्यूटर ज्ञान। कुल 100 प्रश्न 100 अंकों के पूछे जाएंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान करने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख और समय के साथ BFSI SSC से सूचना प्राप्त होगी।

किसी विशेष राज्य की प्रशिक्षु सीटों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को उस राज्य की किसी भी स्थानीय भाषा में प्रवीणता (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) होनी चाहिए।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version