Site icon Hindi Dynamite News

Muzaffarnagar: दो गुटों के बीच झड़प, दो लोग घायल

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली के रास्ता रोकने को लेकर हुई झड़प के दौरान चली गोली में दो लोग घायल हो गए।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Muzaffarnagar: दो गुटों के बीच झड़प, दो लोग घायल

मुजफ्फरनगर:  (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली के रास्ता रोकने को लेकर हुई झड़प के दौरान चली गोली में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना करिली थानांतर्गत तंधेड़ा गांव में बृहस्पतिवार को हुई। ककरिली थाना प्रभारी विजय बहादुर के अनुसार घायलों आबाद और शाह आलम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब आबाद, शाह आलम और नसीम गांव की सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करने वाले एक समूह से भिड़ गए क्योंकि इसकी वजह से अन्य वाहनों को आवाजाही का रास्ता नहीं मिल पा रहा था।

यह भी पढ़ें: लाखों का चरस लेकर युवक हो रहा था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि झगड़ा हिंसा में बदल गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करने वाले लोगों ने तीनों पर गोली चला दी तथा पत्थर फेंके। थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। (वार्ता)

Exit mobile version