Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बस पलटने से दो की मौत, 55 घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुणे की एक कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही एक निजी बस शनिवार को एक घाट में पलट गई, जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्ट्र के रायगढ़ में बस पलटने से दो की मौत, 55 घायल

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुणे की एक कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही एक निजी बस शनिवार को एक घाट में पलट गई, जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मानगांव के तहमानी घाट पर सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।

उन्होंने बताया कि बस में सवार एक निजी कंपनी के कर्मचारी नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए पुणे से लगभग 170 किलोमीटर दूर हरिहरेश्वर जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि घाट की ओर से आते हुये बस पलट गई, जिससे दो महिला यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि घायलों को शुरुआत में मानगांव के जिला अस्पताल ले जाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि घायल हुये 55 में से नौ लोगों के सिर में चोट लगने के कारण उन्हें नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल और पुणे के ससून अस्पताल रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है।

Exit mobile version