Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: कार्तिक पूर्णिमा पर मां के साथ स्नान करने आये 2 बच्चे गंगा में डूबे

कार्तिक पूर्णिमा पर डलमऊ-फतेहपुर के गंगा पुल के नीचे मां के साथ स्नान करने आए दो बच्चे डूब गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: कार्तिक पूर्णिमा पर मां के साथ स्नान करने आये 2 बच्चे गंगा में डूबे

रायबरेली: कार्तिक पूर्णिमा पर डलमऊ-फतेहपुर के गंगा पुल के नीचे मां के साथ स्नान करने आए दो बच्चे नदी में डूब गए। बच्चों को बचाने के प्रयास में मां ने भी गंगा में छलांग लगा दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना हुसैनगंज थाना फतेहपुर ग्राम सभा फिरोजपुर कटनी की है।

जानकारी के अनुसार बारी गांव निवासी दिलीप की पत्नी छेदाना शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर अपने तीन बच्चों हिमांशु (12), पियूष (9) और आयुष (7) के साथ डलमऊ और फतहेपुर सीमा को जोड़ने वाले गंगा पुल के पास गंगा स्नान के लिए आयी थी।  दक्षिणी छोर पर गंगा में स्नान करने के दौरान हिमांशु और पियूष ने गंगा में स्नान के लिए छलांग लगाई तो दोनों गंगा के गहरे पानी में डूबने लगे। यह देख मां छेदाना भी बच्चों के बचाने के  लिए गंगा में कूद गई।

इस पर दूर से नाविकों की नजर पड़ी तो वह मदद के लिए दौड़े और प्रयास कर हिमांशु और छेदाना को पानी से बाहर निकाला लेकिन हिमांशु की मौत हो चुकी थी, वहीं छेदाना बेहोश थी। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। पियूष का पता नहीं लग सका है। जबकि आयुष ने गंगा में छलांग नहीं लगाई थी तो वह बच गया। 

इस मामले में रायबरेली जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया कि फतेहपुर बॉर्डर के पास एक महिला और उसके तीन बच्चों के नदी में डूबने की खबर मिली।

उपजिलाधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया है कि मौके पर जिला प्रशासन की टीम राहत कार्य में लगी हुई है। नौका और गोताखोरों से एक महिला और एक बच्चे को बचा लिया गया है। बाकी अन्य की तलाश जारी है।

अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद रायबरेली की तरफ़ डलमऊ घाटों पर 80 नावें और 80 गोताखोर ड्यूटी पर है। जल पुलिस और नगर पंचायत के स्टीमर लगातार गश्त कर रहे है। हर घाट पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद है।

Exit mobile version