Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri: पेट में दर्द बनी दो छात्राओं की मौत की वजह

यूपी के मैनपुरी में कक्षा 12 की दो छात्राओं की संदिग्ध पारिस्थिति में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mainpuri: पेट में दर्द बनी दो छात्राओं की मौत की वजह

मैनपुरी: जिले में कक्षा 12 की दो छात्राओं की संदिग्ध पारिस्थिति में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला कुरावली (Kurawali) थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव (Kalyanpur Village) का है। यहां कक्षा 12 की दो छात्राओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों छात्राओं ने परिजनों से पेट में दर्द होने की बात कही थी। 

पैतृक गांव पहुंचा शव
पेट में दर्द होने के बाद एक छात्रा को सीएससी कुरावली और दूसरी छात्रा को जनपद एटा (Etah) में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान दोनों छात्राओं की मौत हो गई। इसके बाद दोनों का शव उनके पैतृक गांव कल्याणपुर पहुंचाया गया। दोनों छात्राएं एटा के मलावन स्थित आर के एस इंटर कॉलेज में पढ़ती थीं।

 

Exit mobile version