Site icon Hindi Dynamite News

G20 Summit in India: सोमवार से पुणे में अवसंरचना कार्य समूह की दो दिवसीय बैठक

जी-20 अवसंरचना कार्य समूह (आईडब्ल्यूजी) की दो दिवसीय बैठक सोमवार से महाराष्ट्र के पुणे में शुरू होगी। बैठक में हिस्सा लेने वाले देश और महाराष्ट्र बुनियादी ढांचे में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर मंथन करेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
G20 Summit in India: सोमवार से पुणे में अवसंरचना कार्य समूह की दो दिवसीय बैठक

पुणे: जी-20 अवसंरचना कार्य समूह (आईडब्ल्यूजी) की दो दिवसीय बैठक सोमवार से महाराष्ट्र के पुणे में शुरू होगी। बैठक में हिस्सा लेने वाले देश और संगठन बुनियादी ढांचे में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर मंथन करेंगे।

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, बैठक में आईडब्ल्यूजी के सदस्य राष्ट्रों, अतिथि राष्ट्रों और भारत द्वारा आमांत्रित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 65 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत 2023 अवसंरचना एजेंडे पर चर्चा करेंगे।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि वित्त मंत्रालय का आर्थिक कार्य विभाग और भारत सरकार आईडब्ल्यूजी की दो दिवसीय बैठक की मेज़बानी कर रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और ब्राज़ील सह-अध्यक्ष हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, जी-20 अवसंरचना कार्य समूह बुनियादी ढांचे में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार करेगा, जिनमें अवसंरचना में गुणवत्ता पूर्ण निवेश को बढ़ावा देना और बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए आर्थिक स्रोतों को जुटाने के वास्ते अभिनव साधनों की पहचान करना शामिल है।

Exit mobile version