Site icon Hindi Dynamite News

चंडीगढ़ में दो कॉलेज छात्रों की हत्या

चंडीगढ़ में हरियाणा के दो कॉलेज छात्रों की सेक्टर 15 में स्थित उनके किराए के मकान पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चंडीगढ़ में दो कॉलेज छात्रों की हत्या

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में हरियाणा के दो कॉलेज छात्रों की सेक्टर 15 में स्थित उनके किराए के मकान पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक (सेंट्रल) राम गोपाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतकों की पहचान अजय और विनीत के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 20 साल थी। अजय एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र था जबकि विनीत एक सरकारी कॉलेज में पढ़ता था।

यह भी पढ़ें: जानिए आखिर क्यों विवाह समारोह के दौरान खुशी का माहौल बदला ग़म में

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात को हुई। तब इमारत की दूसरी मंजिल पर अजय और विनीत अपने दोस्त मोहित के साथ थे।

गोपाल ने बताया कि पीड़ितों को पीजीआईएमईआर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

मोहित इस घटना में सुरक्षित बचकर निकल गया, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है।

यह भी पढ़ें: शिक्षक ने लांघी हैवानियत की हदें, अपनी छात्रा के साथ किया…

पुलिस को यह मामला पुरानी दुश्मनी का होने का संदेह है लेकिन हर कोण जांच की जा रही है।

घटनास्थल पंजाब विश्वविद्यालय के नजदीक है और यहां बड़ी संख्या में छात्र किराए पर मकान या कमरा ले कर रहते है। (भाषा)

Exit mobile version