एटा: लाख प्रय़ासों के बाद भी शहर में बढते सड़क हादसे सुरक्षित सफर के लिये बड़ी चुनौती बनते जा रहे है। एक दिल दहलाने वाले मामले में एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल डाला। ट्रक की चपेट में आने वाले दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीसरा बुरी तरह घायल है।
दिल दहलाने वाला यह मामला एटा कोतवाली नगर के माया पेलेस चौराहे का है, जहां तीन बाइक सवारों को ट्रक ने कुचल दिया। वाइक सवार एटा से अमांपुर जनपद कासगंज को जा रहे थे। बाइक में दो महिलाएं और एक युवक था, जिन्हें पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोषी चालक को हिरासत में लेकर व ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना देकर उनके शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। इस हादसे से पूरा माहौल गमगीन है।

