देवरिया में ट्रक और स्कॉर्पियो की भिड़ंत, दो की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

देवरिया में मदनपुर थाना क्षेत्र रुद्रपुर मदनपुर मार्ग पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत और एक की हालत गंभीर हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2024, 10:09 AM IST

देवरिया: मदनपुर थाना क्षेत्र रुद्रपुर मदनपुर मार्ग पर ट्रक और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि दो लोगों की दर्दनाक मौत और एक की हालत गंभीर हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार संजय सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी टडवा उम्र 35 वर्ष खेती किसानी का कार्य करते थे। उनके साथ श्रीकृष्ण यादव पुत्र रमाकांत यादव, मनोज यादव पुत्र शेष नाथ निवासी टडवा थाना मदनपुर यह तीनों लोग स्कॉर्पियो से मदनपुर के तरफ से आ रहे थे। रास्ते में खड़ी गाड़ियों की आरटीओ द्वारा चेकिंग की जा रही थी। उसी दरमियान पीछे से तेज टक्कर लगने के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक की हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने गोरखपुर प्राइवेट नर्सिंग होम में दाखिल कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है, मृतक के परिवार में मातम का माहौल हैं।

मौके पर पहुंची मदनपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

Published : 
  • 13 April 2024, 10:09 AM IST