Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में नहीं थम रहा तबादलों का सिलसिला, डेढ़ दर्जन वरिष्ठ पीसीएस अफ़सरों के ट्रांसफ़र

उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब 18 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में नहीं थम रहा तबादलों का सिलसिला, डेढ़ दर्जन वरिष्ठ पीसीएस अफ़सरों के ट्रांसफ़र

लखनऊ: यूपी में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। कल देर रात अचानक एक साथ 18 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी सुधीर रुंगटा की छुट्टी कर दी गयी है। उन्हें लखनऊ से दूर बुलंदशहर भेजा गया है। यहां वे सीडीओ का कामकाज देखेंगे। 

पूरी लिस्ट:

1- मनोज राय- निदेशक महिला कल्याण

2- कुमार विनीत- अपर निदेशक मंडी लखनऊ

3- रीना सिंह- स्टॉफ अफसर राजस्व परिषद

4- देवी प्रसाद पाल- सचिव नगर पालिका बोर्ड

5- के.हरि सिंह- एडीएम वित्त मऊ 

6- प्रमोद शुक्ला- एडीएम लैंड कानपुर

7- समीर- विशेष सचिव वित्त 

8- मदन कुमार- सिटी मजिस्ट्रेट बरेली

9- संजय कुमार- एडीएम न्यायिक बांदा

10- अंजू लता- उपश्रमायुक्त कानपुर

11- सुधीर रुंगटा- सीडीओ बुलंदशहर

12- अजित सिंह- सहायक आरएसए लखनऊ

13- आलोक कुमार- सीडीओ मऊ 

14- अनिल कुमार- सचिव नेडा 

15- विश्व भूषण मिश्रा- एडीएम टीजी लखनऊ 

16- आनंद शुक्ला- सीडीओ आजमगढ़ 

17- अरविंद सिंह- एडीएम वित्त शामली

18- विनीता सिंह- सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर

Exit mobile version