Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में चली तबादला एक्सप्रेस, इन तहसीलदारों के हुए ट्रांसफर

यूपी के गोरखपुर में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर चल रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर में चली तबादला एक्सप्रेस, इन तहसीलदारों के हुए ट्रांसफर

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में जिलाधिकारी ने बुधवार देर रात बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिले में न्यायिक व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से डीएम कृष्णा करुणेश कुमार ने सब डिविजन स्तर पर कई अफसरों के तबादले किये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएम ने कई तहसीलों में तैनात तहसीलदार को इधर से उधर किया है। 

तबादला सूची के अनुसार जिन अफसरों को स्थानांतरित किया गया है उनमें खजनी के तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी को गोला भेजा गया है, जबकि नागेंद्र कुमार को बांसगांव से खजनी का नया तहसीलदार बनाया गया है। इसी क्रम में बृजमोहन शुक्ला को गोला से बांसगांव स्थानांतरित किया गया है।

डीएम ने नई जगह तैनाती पाये अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जिम्मेदारी संभालने का आदेश दिया है। 

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी का आनन फानन में किए गए स्थानांतरण का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है। 

उम्मीद है कि इन बदलावों से तहसील स्तर पर कामकाज में सुधार होगा और जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस प्रशासनिक फेरबदल से आम जनता के कामकाज पर भी असर पड़ेगा। नए तहसीलदारों के आने से लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान मिल पाएगा। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version