Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में आज कुल 16 ट्रेनें, जानिये..अब तक कितने प्रवासी वापस लौटे राज्य में

लॉकडाउन के चलते विभिन्न शहरों में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों की लगातार घर वापसी हो रही है। इस खबर से जानिये, आज कुल कितनी ट्रेनें आ रही है राज्य में और अब तक कितने प्रवासी लौट चुके हैं यूपी..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में आज कुल 16 ट्रेनें, जानिये..अब तक कितने प्रवासी वापस लौटे राज्य में

लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों के घर लौटने का सिलसिला जारी है। सोमवार से देश में 200 और ट्रनों के चलने से शहरों से घर लौटने वाले श्रमिकों की संख्या में तेज बढोत्तरी हो सकती है। इसके अलावा कई प्रवासी पहले ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिये अपने गांव-देहात लौट चुके है। 

राज्य सरकार के मुताबिक सोमवार दो बजे तक राज्य में अब तक कुल 1587 ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंच चुकी है। इसमें सोमवार से शुरू हुई ट्रेनों के अलावा पिछले कुछ दिनों से प्रवास श्रमिकों के लिये शुरू की गयी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। इनमें से कुल 16 ट्रेनें अकेले आज सोमवार को राज्य के विभिन्न स्टेशनों पर प्रवासियों को लेकर पहुंची हैं।  

उत्तर प्रदेश के एडिशनल चीफ सैक्रेटरी (होम) अविनाश अवस्थी के मुताबिक अगले 2-3 दिनों में राज्य में 60 और ट्रेनें पहुंचने वाली हैं। इन ट्रेनों के राज्य में पहुंचने के साथ ही कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते यूपी लौटने वाले लोगों की कुल संख्या लगभग 22.5 लाख हो जायेगी। 
 

Exit mobile version