सरायकेला: झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्टेशन (Gamhariya Station) के निकट बृहस्पतिवार शाम एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) से कटकर चार लोगों की मौत (Death) हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित घटनास्थल के पास एक झुग्गी बस्ती के निवासी थे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक, टाटानगर अभिषेक सिंघल ने को बताया कि सभी पीड़ित रेलवे पटरी (Railway Track) को पार कर रहे थे, तभी शाम छह बजकर 55 मिनट पर वहां से गुजरी उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने 100वें इलेक्ट्रिक इंजन को दिखाई हरी झंडी, जानें इसकी खास बातें
स्थानीय पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। सिंघल ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस, दुरंतो और कुछ अन्य ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं।