Site icon Hindi Dynamite News

ट्रेन हादसा: गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन हुई हादसे का शिकार, जाने पूरी रिपोर्ट

तेलंगाना के बीबीनगर से घाटकेसर के बीच ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। डाइनामाइट की इस रिपोर्ट में जानिये क्या है पूरा मामला।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ट्रेन हादसा: गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन हुई हादसे का शिकार, जाने पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: आज सुबह ट्रेन हादसा तेलंगाना के बीबीनगर से घाटकेसर के बीच हुआ, यहां ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गई। हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। 

यह भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी में भाजपा पार्षद के पति को बंधक बनाया, घटना का विडियो वायर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से ओडिशा के भवानीपटना जा रही एक यात्री ट्रेन रविवार को आंध्र प्रदेश के कोठावलासा जंक्शन के पास पटरी से उतर गई।

किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसा उस वक़्त हुआ जब ट्रेन का इंजन विजयनगरम जिले के कोट्टावलसा स्टेशन से ट्रैक बदल रहा था। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है, सिर्फ इंजन पटरी से उतरा हैं। अधिकारियों ने बताया कि अन्य सेवाएं सामान्य हैं।

6 डिब्बे पटरी से उतरे

ट्रेन की रफ्तार ज्‍यादा तेज नहीं थी, धीमी गति से ही ट्रेन चल रही थी, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह ट्रेन मंगलवार को 17.20 बजे विशाखापत्तनम से रवाना हुई ट्रेन को 05.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचना था।

इसी दौरान गोदावरी एक्सप्रेस के डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण कुल 19 ट्रेनें पूरी तरह या आंशिक रूप से कैंसिल कर दी गयी, ट्रेन के पटरी से उतरने से काजीपेट और सिकंदराबाद के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। हादसे के बाद अब रेल प्रशासन पटरी को दुरुस्त करने की कोशिश में जुटा हुआ है।

डिब्बों में मौजूद यात्रियों को सावधानी से बाहर निकाला गया
अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने सरकार पीड़ितों के लिए विशेष आर्थिक सहायता की घोषणा कर चुकी है. मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे

Exit mobile version