महराजगंजः शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे एक सड़का हादसा हो गया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया एक व्यक्ति, दर्दनाक मौत
फरेन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजारडीह चौराहे पर ट्रेलर ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मारी। इस हादसे में बाइक सवार चौतरवा निवासी बलीराम पुत्र रामदरश उम्र18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ेंः कच्ची शराब का धंधा जोरों पर, छापेमारी के दौरान कई लीटर कच्ची शराब बरामद
सूचना मिलने पर मौके में पहुंची फरेन्दा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। फरेन्दा कोतवाल ने कहा कि ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

