Site icon Hindi Dynamite News

बिहार में दर्दनाक हादसा! बच्चों को स्कूल ले जा रही बस पलटने से हड़कंप, 35 बच्चे…

मोतीपुर में दर्दनाक हादसा हो गया यहां बस पलटने से 32 बच्चे... पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार में दर्दनाक हादसा! बच्चों को स्कूल ले जा रही बस पलटने से हड़कंप, 35 बच्चे…

मुजफ्फरपुर :  बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर इलाके में एक गंभीर हादसा हुआ है। बुधवार की सुबह कांटी थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जब तक चालक बस पर नियंत्रण कर पाता, बस पलट गई।इस हादसे में करीब 32 बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के वक्त घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके कारण स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर मोतीपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायल बच्चों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में मदद की। यह हादसा मोतीपुर नरियार नवादा मुख्य एनएच 28 पर हुआ। मोतीपुर थाने के एसएचओ ने बताया कि बस की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।

मामले की जांच शुरू

जानकारी के मुताबिक, उन्होंने पुष्टि की कि बस पर सवार सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है और किसी की हालत गंभीर नहीं है। घटना के बाद क्रेन की मदद से बस को एनएच से हटाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य में सक्रियता दिखाई और सभी बच्चों को एंबुलेंस और एनएचएआई की मदद से अस्पताल पहुंचाया। इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

Exit mobile version