Site icon Hindi Dynamite News

बलिया में बाढ़ के दबाव के कारण NH-31 मार्ग टूटा, आवागमन हुआ बंद

यूपी के बलिया में बाढ़ के दबाव के कारण NH-31 मार्ग टूटने से आवागमन बाधित हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया में बाढ़ के दबाव के कारण NH-31 मार्ग टूटा, आवागमन हुआ बंद

बलिया: जिले में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा (Ganga), घाघरा व टोंस नदियों ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। बीती बुधवार की रात बाढ़ के दबाव के कारण चाददियर के पास एनएच-31 (NH-31) सड़क करीब 100 मीटर तक टूट गई है। 

रिहायशी इलाकों में घुसा पानी 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सड़क टूटने के बाद बलिया से छपरा (Chapra) आने जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। बाढ़ का पानी निकटवर्ती रिहायशी इलाकों में घुसना शुरू हो गया है। 

घाघरा नदी पूरे उफान पर
जिले में गंगा  का पानी स्थिर बताया जा रहा है, जबकि घाघरा नदी (Ghagra River) पूरे उफान पर है। उधर जिला प्रशासन (District Administration) एवं पुलिस की टीम हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

Exit mobile version