Site icon Hindi Dynamite News

इस राज्य में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, कई क्षेत्र जलमग्न, जनजीवन ठप

केरल में मंगलवार रात से मूसलाधार बारिश होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव, नदियों और बांधों में जल स्तर बढ़ने, पेड़ों के उखड़ने तथा मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण जनजीवन थम सा गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस राज्य में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, कई क्षेत्र जलमग्न, जनजीवन ठप

तिरुवनंतपुरम: केरल में मंगलवार रात से मूसलाधार बारिश होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव, नदियों और बांधों में जल स्तर बढ़ने, पेड़ों के उखड़ने तथा मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण जनजीवन थम सा गया है।

बुधवार को भी भारी बारिश हो रही है और राज्य के 14 में से 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कोल्लम तथा तिरुवनंतपुरम के अलावा केरल के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी के सुबह 10 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिन में बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है।

मंगलवार रात से हो रही भारी बारिश से राज्य में व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है। पथनमथिट्टा जिले में एक ऑटो रिक्शा पलटकर एक नाले में गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

कोझीकोड जिले के थमारासेरी तालुक में मंगलवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रही एक नदी में 68 वर्षीय एक व्यक्ति बह गया और दमकल कर्मी तथा अन्य बचावकर्मी अभी तक उसे तलाश नहीं पाए हैं।

बारिश से राज्य के विभिन्न हिस्सों में मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसके कारण लोग विस्थापित हुए और उन्हें राहत शिविरों में ले जाया गया है।

कन्नूर में आज सुबह एक केंद्रीय कारागार की दीवार गिर गयी।

भारी बारिश के कारण आज विभिन्न जिलों में स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं।

राज्य में विभिन्न नदियों में जल स्तर बढ़ने के कारण कई बांधों से पानी छोड़ना पड़ा।

जिला प्रशासन ने पेरियार और मुथिरापुझा नदियों के तट पर रह रहे लोगों को सतर्क रहने और पानी उनके घरों में घुसने की स्थिति में राहत शिविरों में जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।

मंगलवार को राज्य में भारी बारिश के कारण जिला अधिकारियों समेत राजस्व अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा की गयी।

इसके बाद राजस्व मंत्री के. राजन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लोगों से सतर्क रहने की अपील की और साथ ही कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Exit mobile version