Site icon Hindi Dynamite News

मुकदमा दर्ज कराने को ली कोर्ट की शरण, अब 3 माह से विवेचनाओं में उलझा रही पुलिस, खुलेआम अभियुक्त दे रहे जानमाल की धमकी

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र की एक फरियादी के पति की हत्या पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। अब पति के हत्यारे इसे भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुकदमा दर्ज कराने को ली कोर्ट की शरण, अब 3 माह से विवेचनाओं में उलझा रही पुलिस, खुलेआम अभियुक्त दे रहे जानमाल की धमकी

बृजनमगंज (महराजगंज): जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में नौ माह पूर्व ग्राम करमहा के टोला मीरपुर में ईंट भट्ठे पर एक युवक की सरेआम हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी ने नामजद तहरीर देकर थाने पर हत्यारों के गिरफ़्तारी की मांग की।

छह माह तक थाने से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद पीड़िता ने न्यायायल की शरण ली। कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों पर हत्या व षडयंत्र का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया तब जाकर पुलिस हरकत में आई और आरोपी जुनैद व अनीश के विरूद्ध केस पंजीकृत किया।

थाने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुए तीन माह से अधिक समय के बाद भी आरोपी खुलेआम पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने अब मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

बोली पीड़िता 
पीड़िता पूजा देवी पत्नी स्व राजेश ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि मेरे पति ग्राम करमहा के टोला मीरपुर स्थित ईंट भट्ठे पर कार्य करते थे।

कोर्ट के आदेश पर जुनैद, अनीश पर पुलिस ने एक दिसंबर 2023 को मुकदमा संख्या 405/2023 धारा 302, 201 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के तीन महीने बाद भी पुलिस नामजद हत्यारों की गिरफतारी नहीं कर रही है।

मेरे पति की हत्या हुए आज 8 माह से अधिक हो गए हैं। अभियुक्त अब हमें ही जान से मारने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं। 
एसपी ने सौंपी थी विवेचना
पूजा देवी ने बताया कि एसपी के यहां गई थी जिस पर उन्होंने सीओ फरेंदा को विवेचना दी थी। किंतु केस दर्ज होने के तीन माह बाद अब तक विवेचना पूरी नहीं हुई। उल्टे हत्यारे अब हमें और हमारे बच्चों की हत्या कराने की फिराक में हैं। 
मुख्यमंत्री को पत्र
पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र भेजकर जान माल की गुहार लगाई है। 
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि विवेचना चल रही है। पूरी होने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

Exit mobile version