IPL 2021: आज केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाने वाला मैच स्थगित, जानिए क्या है वजह

आईपीएल के 14वें सीजन में आज केकेआरऔर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाना था। इस मैच को स्थगित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2021, 12:59 PM IST

नई दिल्लीः अब  इंडियन प्रीमियर लीग पर भी कोरोना का असर पड़ गया है। सोमवार को होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच को रद्द कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। आईपीएल के 14वें सीजन के 30वें मैच में सोमवार को अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होना था। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाना था।

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आयोजन भारत में कोरोना वायरस महामारी के बीच हो रहा है। बायो-बबल (खिलाड़ियों के लिए कोरोना से सुरक्षित माहौल) में इसका आयोजन हो रहा है। हालांकि, शुरुआत में कुछ मामले सामने आए थे, लेकिन टूर्नामेंट पर इसका असर नहीं पड़ा था, लेकिन अब आइपीएल 2021 पर कोरोना का साया मंडरा रहा है, क्योंकि आइपीएल के इस सीजन के 30वें मैच को स्थगित किया गया है।

Published : 
  • 3 May 2021, 12:59 PM IST